संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज-समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र में 210 मरीज का निशुल्क उपचार व दवाइयां वितरित की गई है। गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा गया।

ग्राम बिराहिमपुर जागीर में भाजपा नेता सेक्टर अध्यक्ष प्रदीप पाल के प्रतिष्ठान पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता विजय शंकर दीक्षित मंडल उपाध्यक्ष, रामबाबू प्रसाद प्रजापति मंडल उपाध्यक्ष, केशव नंदन, डॉक्टर अनुराग सिंह द्वारा कैंप का शुभारंभ किया गया।

कैंप में बलीपुर गढ़ी, जानियापुर, दारापुर, त्योर खास, बझेरा सहित आधा दर्जन गांव के लोगों ने अपनी बीमारियों से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण कराया और निशुल्क दवाई प्राप्त की।

दिन में गर्मी व रात में सर्दी के कारण सर्दी खांसी जुकाम, बुखार, व पेट से संबंधित, हड्डी से संबंधित, नाक कान गले से संबंधित मरीजों की अधिकता रही।कुल 210 मरीज का निशुल्क उपचार व दवाइयां वितरित की गई। गंभीर मरीजों को सीपी हॉस्पिटल भेजा गया।

