Farrukhabad:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां देर शाम बीएसएनएल के कार्यालय में आग लग गई। कार्यालय में आग लगने से हडंकप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हाइलाइट्स-
-बीएसएनएल कार्यालय की दूसरी मंजिल में लगी आग
-आग लगने से इलाके में मचा हडकप, लगी लोगों की भीड़
-फायर बिग्रेड़ ने पाया कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
-थाना कादरी गेट स्थित लाल गेट का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट स्थित लाल गेट के पास बीएएएल का कार्यालय है गुरुवार की देर शाम बीएसएनएल कार्यालय की दूसरी मंजिल में लगे पानी निकासी के पाइप को बंदरों ने तोड़ दिया। पाइप टूट कर पास में ही लगी केबिल में पर जा गिरा। जिसके चलते शार्ट शर्किट की वजह से कार्यलय की दूसरी मंजिल में आग लग गई। विभाग की बिल्डिंग में धुआं निकलता देख लोगों में हडकंप मच गया। थोडी ही देर में आस पास लोगों व राहगारो की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया।
कागजात जलकर हुए राख
गुरुवार को बीएसएनएल कार्यलय की दूसरी मंजिल में लगी आग धीरे धीरे दूसरी कमरे में पहुंच गई। आग से कमरे में रखे कागजात जलकर राख हो गए। बीएसएनएल के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आग की वजह से केवल कागजात जले है। कोई भी महत्वपूर्ण अभिलेख नही जले हैं।