Farrukhabad, Kaimganj:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सड़क हादसे में दो दोस्ते समते तीन लोगों की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने देर रात शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हाइलाइट्स-
-सड़क हादसे में दो दोस्त समेत की तीन की मौत
-दोस्त को छोड़ने फर्रुखाबाद जा रह थे मृतक
-रास्ते में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से चकराई बाइक
-दो को सीएचसी व एक को जिला अस्पताल किया मृत घोषित
-कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग की है घटना
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पपडी खुर्द बुजुर्ग निवासी सुरेन्द्र सिंह का 24 वर्षीय पुत्र अंकित यादव गांव के ही अपने साथी दयाराम के 22 वर्षीय पुत्र अमित शाक्य को बाइक से फैजबाग से वापस आ रहे थो। तभी अचनाक कायमगंज फर्रुखाबाद स्थित ठंडी कुईया खुडनाखार के पास रोड़ के किनारे खडे गन्ना लदे ट्रैक्टर में उनकी बाइक जा टकराई। वहीं क्षेत्र के गांव अरियारा निवासी सुखपाल का 20 वर्षीय पुत्र हीतेश राजपूत भी मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। भिड़त में तीनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने एंबुलेस की मदद से घायलो को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर अमित कुमार ने अंकित व अमित को मृत घोषित कर दिया। वहीं हीतेश को प्राथमिक इलाज के गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में हीतेश को भी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर कोतवाली प्रभारी राम अवतार, उपनिरीक्षक सरजीत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतको के परिजनो को सूचना दी।
मृतक अंकित फाइल फोटो
मृतक अंकित के परिजन ने दी जानकारी
मृतक अंकित के भाई ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी अचानक उनकी बाइक सकड़ किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। मृतक अंकित की एक बड़ी बहन रीना है व एक छोटा भाई अनिकेत है। मतक की मां रामायन देवी व पत्नी दामिनी का रो-रोकर बुरा हैल है। मृतक के 7 माह की पुत्री कृतिका है।
मृतक अमित का फाइल फोटो
मृतक अमित के परिजनों ने दी जानकारी
मृतक अमित शाक्य के परिजनों ने बताया कि मृतक पहले अहमदाबाद में नौकरी करता था फिलहाल वह नर्सरी पर ही काम करता था। रात वह फैजाबाग गया था। लौटते वक्त हादसा हो गया। मृतक शादी नही हुई थी। मृतक अमित के पांच भाई व एक बहन है मृतक की मां सुनीता कै रो-रोकर हाल है।
मृतक हीतेश का फाइल फोटो
मृतक हीतेश के परिजनों ने दी जानकारी
मृतक हीतेश राजपूत के के परिजनों ने बताया कि मृतक के दो भाई एक बहन है मृतक की शादी नहीं हुई थी। मृतक का मां सोनतारा का रो-रोकर बुरा है।