Breaking
1 Jul 2025, Tue

Farrukhabad:

खबर फर्रुखाबाद से जहां फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग स्थित घमघमा के पास कार व टेंपो की भिड़ंत हो गई। कार सवार मौके से फरार हो गए। वहां से गुजर रहे कायमगंज एसडीएम ने एंबुलेश की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।  

हाइलाइट्स-

फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग पर कार व टेंपो की भिड़ंत
-घायलो को एसडीएम ने कराया अस्पताल में भर्ती
-भीषण सड़क हादसे में नौ घायल, चार गंभीर
-मां, पुत्री व ननंद समेत परिवार के चार लोग घायल
-फर्रुखाबाद-दिल्ली मार्ग स्थित गांव घमघमा का है मामला 

क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग स्थित गांव घमघमा के पास कार व टेंपो की भिड़त हो गई। हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। भीषण सड़क हादसे में नौ लोग गंभीर घायल हो गए। आसपास ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। तभी वहां से गुजर रहे कायमगंज एसडीएम रवीन्द्र कुमार ने भीड़ को देखकर चालक को गाड़ी रोकने को कहा। एसडीएम ने गाड़ी से उतर कर देखा कि हादसे में कई लोग गंभीर घायल है। एसडीएम ने वहां से गुजर रही प्राइवेट एंबुलेश की मदद से घायलो को कायमगंज सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं एसडीएम घायलों का हाल चाल जानने के लिए सीएचसी पहुंचे और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए। जहां घायलों का इलाज किया गया। वहीं गंभीर रुप से घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

हादसे में नौ घायल, चार गंभीर घायल
शमसाबाद क्षेत्र के गांव हुसैनपुर तराई निवासी हेमलता दिल्ली से अपने देवर की शादी में शामिल होने के लिए गांव जा रही थी। वहीं उसका पति रवि बाइक से दिल्ली से आ रहा था। हेमलता के साथ उसकी 6 वर्षीय पुत्री परी, 8 वर्षीय पुत्र सुमित व उसकी ननंद रानी थी। गांव नवगमा निवासी जूली अपनी 7 वर्षीय भांजी आरवी के साथ गांव जा रही थी। कायमगंज क्षेत्र के गांव तुर्क ललैया निवासी रामवीर शाक्य अपनी पत्नी रामवती के साथ गांव जा रहे थे। गांव उलियापुर निवासी स्वदेश दिल्ली से लौटा था और वह भी टेंपो से घर जा रहा था। हादसे में कुल नौ लोग घायल हो गए। जबकि सुमित, रामवती, स्वदेश व जूली को प्राथमिक इलाज क बाद गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफऱ कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!