Farrukhabad ( समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां अनियंत्रित होकर बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है । घर से दोनों किशोर दौड़ लगाने के लिए निकले थे।
हाइलाइट्स-
–विद्युत पोल से टकराई अनियंत्रित बाइक
-हादसे में युवक की मौत, एक घायल
-सुबह दौड़ने के लिए घर से निकले थे दोनों
-नवभारत सभा भवन का है मामला
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के मोहल्ला नूनहाई निवासी नरेंद्र कुमार का 15 वर्षीय पुत्र आयुष सुबह 6:00 बजे घर से बाइक लेकर निकला उसके साथ मोहल्ला पलरिया निवासी 16 वर्षीय शिवा राठौर भी उसके साथ बाइक से सुबह दौड़ने के लिए घर से निकले। आपको बता दे कि सुबह करीब 7:00 बजे नवभारत सभा भवन के पास छात्र की अनियंत्रित बाइक विद्युत पोल से टकरा गई जिसमे आयुष व शिवा गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती
भीषण हादसे को देख आसपास मोहल्लेवासियों व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल शिवा राठौर का उपचार अस्पताल में चल रहा है। आयुष की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। कुछ भी देर में मां ममता समेत अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है। वही आयुष के परिजनों ने कुछ कार्रवाई न करते हुए। उसका शव घर लेकर चले गए।
घर से दौड़ने के लिए निकले थे किशोर
गंभीर रूप से घायल किशोर शिवा के भाई ने बताया कि उसका भाई हर रोज सुबह दौड़ लगाने जाता है। हर रोज की तरह आज भी वह दौड़ लगाने के लिए घर से गया था। कैसे घायल हो गया इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि उसका भाई घायल हो गया है। इस पर वह मौके पर पहुंचा और अस्पताल में भाई को भर्ती कराया।