Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।
हाइलाइट्स-
-भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट में जमकर किया हंगामा
-राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा
-राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग
-सांसद हंगामा के दौरान घायल हुए थे सांसद
क्या है पूरा मामला
संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस और भाजपा सांसद के बीच धक्का मुक्की हो गई। जिसमें फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत व उड़ीसा क बालेश्वर से सांसद प्रताप चंद्र सारंगी गिरकर गंभीर घायल हो गए थे। सांसद मुकेश राजपूत को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इस दौरान संसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना था।
डीएम को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह को सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए और उनके खिलाफ विधिक करवाई की मांग की।
बोले जिला अध्यक्ष
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार लोकतंत्र की मर्यादाओं के खिलाफ है उनकी संसद सदस्यता तत्काल रद्द की जानी चाहिए।