Uttarakhand (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर उत्तराखंड के नैनीताल से है जहां अनियंत्रित होकर बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 24 लोग गंभीर घायल हो गए। मौके पर एसडीआरएफ, फायर डिपार्मेंट व लोकल टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई है। सीएम ने मृतको के प्रति शोक जताया।
हाइलाइट्स-
–अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिरी बस
–हादसे में चार यात्रियों की मौत 24 की हालत गंभीर
–कार को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी बस
–नैनीताल के भीमताल क्षेत्र वोहरा कुन का है मामला
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस
नैनीताल के भीमताल के वोहरा कुन इलाके में रॉन्ग साइड आ रही अल्टो कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 26 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एसडीआरएफ समेत कई टीम में मौके पर
हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ, फायर डिपार्मेंट, लोकल टीम व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को रस्सी और कंधे पर रखकर सड़क पर लाया गया। वहीं गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीएम ने जताया शोक
सीएम ने पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि भीमताल के पास बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दुखद है। स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कर के आदेश दिए गए हैं। बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों के सब कुशल होने की कामना करता हूं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान और तेज करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे है।