Sambhal (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद संभल से है जहां जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाने के लिए निर्मा कार्य शुरु हो गया है। आपको बता दे कि यह चौकी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए बनाई जा रही है।
हाइलाइट्स-
–जामा मस्जिद के पास बनाई जा रही चौकी
–सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बनाई जा रही है चौकी
–लोगों ने किया पुश्तैनी जमीन का दावा
-चौकी की जमीन वक्फ बोर्ड की – प्रशासन
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद पुलिस प्रशासन व नगर पालिका की टीम ने शाही जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी जगह पर नापझोंक की और साथ ही चूना डालकर चौकी की जगह को मार्क किया। वहीं बुलडोजर बुलाकर चौकी की नींव खुदवाई गई।
लोगों ने किया पुश्तैनी जमीन का दावा
जमीन की नापझोंक के दौरान कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि यह जमीन उनकी पुश्तैनी जमीन जिस पर चौकी निर्माण का कार्य हो रहा है। पुलिस ने लोगों के दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है ना कि किसी की पुश्तैनी जमीन है।
प्रशासन ने दी जानकारी
पुलिस प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया की चौकी का निर्माण सुरक्षा की दृष्टि को लेकर किया जा रहा है। वहीं प्रशासन ने बताया कि जल्दी नगर पालिका की मदद से शहर में 22 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। जिससे पूरे शहर की निगरानी की जा सके।