Hamirpur:
खबर जनपद हमीरपुर से जहां एक विवाहिता ने पति के नशा न छोड़ने पर करवाचौथ की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी……
क्या है मामला
जनपद हमीरपुर के गांव जलालापुर निवासी सुलभ कुमार ने दो साल पहले फतेहपुर निवासी अपनी ममेरी बहन सारिका के प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही दोनों के परिवार में काफी तनाव था। परिजन दोनों की शादी से नाराज थे। लेकिन बच्चों की खुशी के आगे परिवार झुक गया। रविवार को सारिका ने पति सुलभ की दीर्घ आयु के लिए निर्जला व्रत रखा। रात को चांद देखने के बाद दोनों ने साथ पूजा की। जिसपर पत्नी ने पति से गुटखा छोड़ने की कमस दी। इस पर दोनो के बाच विवाद हो गया। दोनों बिना खाना खाए कमरे में चले गए। देर रात सारिका ने फंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
हाइलाइट्स
सुलभ और सारिका ने दो साल पहले किया था प्रेमविवाह
सुलभ ने ममेरी बहन सारिका से किया था प्रेमविवाह
सारिका ने सुलभ के लिए रखा था करवाचौथ का व्रत
गुटखा छोड़ने को लेकर दोनों में हुआ था विवाद
विवाद के बाद रात में सारिका ने आत्महत्या
दो साल पहले किया था प्रेम विवाह
पति सुलभ ने बताया कि उसने अपनी ममेरी बहन सारिका के साथ प्रेम विवाह किया था। हम दोनों के प्रेम विवाह से परिजन काफी नाराज थे। लेकिन बाद में सबकुछ पहले जैसा हो गया। इतनी छोटी बात को लेकर सारिका इतना बड़ा कदम उठा लेगी सोचा न था।
क्या कहना है परिजनों का
परिजनो ने बताया कि सारिका ने सुलभ की दीर्घ आयु के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखा। शाम को चांद निकले के बाद दोनों ने साथ पूजा की। पूजा के बाद दोनों मे गुटखा छोड़ने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद सारिका ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
क्या कहना है पुलिस का
जलालापुर थाना प्रभारी बृजमोहन ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया गया। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।