Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां इलाके के बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए। किन्नर के एक पक्ष की तरफ से प्रार्थना पत्र कोतवाली प्रभारी को दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

हाइलाइट्स–
–इलाके बंटवारे को लेकर बड़े के किन्नरों के गुट
–ऑटो से फूल लेकर घर जा रहा था किन्नर एक पक्ष
–दूसरे पक्ष ने मौका पाकर किया अकेले किन्नर पर हमला
–कायमगंज के मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा का मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रुटोल निवासी प्रदीप कुमार ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि वह आनंदी किन्नर के साथ ऑटो चलाता है और आनंदी किन्नर के साथ गांव में जाता है। आज सुबह लगभग 9 बजे वह आनंदी किन्नर के साथ ई रिक्शा से जटवारा स्थित फूलों की दुकान से फूल लेकर वापस घर जा रहा था। तभी मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा स्थित बांके बिहारी मंदिर के पास किन्नर के दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। जिसमें उसे व आनंदी किन्नर को चोटे आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी।
किन्नर आनंदी ने दी जानकारी
किन्नर आनंदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा व दूसरे किन्नर के बीच इलाके के बंटवारे को लेकर विवाद है। उसका कहना है कि दूसरा पक्ष आए दिन नेग मांगने के लिए उसके इलाके में घुस आता है। जिसको लेकर विवाद चला रहा है। उसका कहना है कि आज दूसरे पक्ष ने मुझे अकेला पाकर हमला कर दिया। जिसमें मेरे चोटे आई हैं।

