Farrukhabad समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां करंट लगने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचगामा पोस्टमार्टम के लिए भेजा।हाइलाइट्स–
–करंट लगने से मासूम की दर्दनाक मौत }
–खेत में लगे कटीले तार में दौड़ रहा था करंट
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव नीबलपुर का है मामलाक्या है पूरा मामला
बुधवार को जनपद फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव नीबलपुर निवासी नकुल राजपूत का 11 वर्षीय पुत्र राज सुबह लगभग 8:00 गीतिका रस्तोगी हायर सेकंडरी स्कूल के पीछे खेत में किसी काम से गया। इसी दौरान खेत में लगे नुकीले तारों जिनमें विद्युत धारा प्रवाहित थी की चपेट में आ गया और अचेत होकर गिर गया। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब राज को अचेत अवस्था में पड़ा देखा तो मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों के पहुंचने से पहले ही राज की मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी देते हुए बताया कि मृतक राज कक्षा पांच का छात्र था। मृतक के चार भाई वह तीन बहन थी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आपको बता दे कि मासूम की मौत की सूचना पर क्षेत्राधिकार नगर ऐश्वर्या उपाध्याय, थाना अध्यक्ष बलराज भाटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक विभाग की टीम ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Farrukhabad: करंट लगने से मासूम की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
