कायमगंज फर्रुखाबाद:-
संवाददाता समाचार टाउन
युवक को बेवजह गाली गलौज का विरोध करना पड़ा भरी दबंगों ने लाठी डंडों से किया लहूलुहान।
थाना कम्पिल क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गांव निजामुद्दीनपुर निवासी युवक को लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

गांव निजामुद्दीनपुर निवासी अफजल पुत्र आजाद का कहना है।कि सुबह करीब 11:00 बजे प्रार्थी अपने घर से गांव इकलहरा जा रहा था।तभी रास्ते में अटैना रोड़ पर राईपुर चिनहटपुर के आगे बृजेश यादव व देवेन्द्र यादव पुत्रगण गोविंद सिंह व राजीव यादव पुत्र रामदास इस ही गांव के रहने वालों ने हाथों में लाठी डंडों से प्रार्थी की मोटर साईकिल रोक कर बेवजह गाली गलौज करते हुए हमला कर मारपीट कर दी।

उक्त लोग दबंग प्रवृति के लोग है इसमें से देवेन्द्र यादव पुत्रगण ब्रजेश यादव पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही हो चुकी है।
घटना की लिखित सूचना थाने में दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल का चिकित्सीय परीक्षण कराकर मामला दर्ज कर लिया है।


