Breaking
14 Jan 2026, Wed

तेज रफ्तार भूसा लदी टैक्टर ट्राली की टक्कर से सिपाही की दर्दनाक मौत,5 साल पहले लगी थी नौकरी।

संवाददाता समाचार टाउन 

09 अक्टूबर 2025

थाना राजेपुर क्षेत्र में इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर सुबह तड़के निबिया के पास एक बाइक सवार पुलिस कर्मी को ओवरलोड भूसा लदी टैक्टर ट्राली ने कुचल दिया।जिससे सिपाही की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

तब मृतक सिपाही के बैग से उसका पुलिस विभाग का परिचय पत्र मिला।जिसमें उसकी पहचान अजय कुमार पुत्र तिलक सिंह निवासी नगला धकऊ थाना उसाहार जनपद इटावा के तौर पर हुई।जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही पड़ोसी जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर में तैनात था।

घटना सुबह तड़के करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। जब एक तेज रफ्तार भूसा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवाल सिपाही को टक्कर मारी। तो उसके सिर के परखच्चे उड़ गए।घटना के बाद टैक्टर ट्राली चालक मौके पर भूसा लदी ट्राली को छोड़ टैक्टर भगा ले गया।

 

घटना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ अन्य वाहन चालकों की भी भीड़ जमा हो गई।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, थाना अध्यक्ष राजेपुर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।जब मृतक सिपाही का बैग चेक किया गया तो उसके बैग में पुलिस परिचय पत्र मिला।जिससे उसका नाम और एड्रेस कन्फर्म हुआ।मृतक सिपाही 2020 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!