संवाददाता समाचार टाउन:-
मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर पसमांदा मुसलमानों ने दी श्रद्धांजलि
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता और पसमांदा समाज के लोग उपस्थित रहे।

अनीस मंसूरी ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि वे केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक ऐसे जननायक थे जिन्होंने समाज के सबसे पिछड़े तबकों—ग़रीब, मज़दूर, किसान और पसमांदा मुसलमानों—को राजनीतिक और सामाजिक सम्मान दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि “मुलायम सिंह यादव ने पसमांदा समाज को पहली बार मुख्यधारा की राजनीति में आवाज़ दी थी। वे हमेशा गरीबों,किसानों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के हक़ की बात करते रहे। उनका जीवन संघर्ष और सादगी आज भी हम सबके लिए प्रेरणा है।”

मंसूरी ने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक जीवन सेवा, संघर्ष और सामाजिक न्याय की मिसाल रहा। उन्होंने कहा कि आज जब समाज विभाजन और भेदभाव की राजनीति से जूझ रहा है,तब मुलायम सिंह यादव की विचारधारा और नीतियों को याद करना और उन पर चलना पहले से कहीं अधिक ज़रूरी है।

इस अवसर पर इलियास मंसूरी, मिर्जा इमरान खान,सिराज अहमद,नरेंद्र सिंह यादव,रामप्रकाश मौर्य,फैसल, मोहम्मद कलीम गुड्डू और अनिल कश्यप सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

