Breaking
16 Jan 2026, Fri

पीसीएस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक का आयोजन डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया।

संवाददाता समाचार टाउन:-

फर्रुखाबाद:-पीसीएस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गया।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने निर्देशित करते हुए कहां कि नोडल अधिकारी तत्काल कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें।तथा सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर ले।ताकि सुव्यवस्थित प्रकार से परीक्षा संपन्न हो सके कोई भी मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जाएगा।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तीन कांस्टेबल पुरुष व दो महिला कांस्टेबल व एक-एक सब इंस्पेक्टर मौजूद रहेगा।तथा कोई भी प्रतिबंधित सामग्री प्राप्त न होने पर ही केंद्र व्यवस्थापक द्वारा मानदेय का भुगतान किया जाएगा।मोबाइल उपकरण आदि कंट्रोल रूम में जमा होंगे।

मुख्यमंत्री स्वयं परीक्षा की समीक्षा कर रहे हैं।अपनें अपने क्षेत्र के लिए थाना अध्यक्ष जिम्मेदार होंगे।परीक्षक 2 घंटे पूर्व परीक्षा केदो पर पहुंचेंगे। अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों से जाने के बाद ही परीक्षक परीक्षा केंद्र छोड़ने से पहले अपने स्तर से सभी बारीकियों को पूर्व से ही जांच लें।यदि कोई समस्या है तो तत्काल सक्षम प्राधिकारी को अवगत कराए न कि सोशल मीडिया या किसी अन्य का सहारा लिया जाए।

यातायात पुलिस सुनिश्चित करेगी कि परीक्षा विषयक पर पत्रों के निर्धारित स्थान पर पहुंचने में सहयोग करें ताकि कोई भी बाधा उत्पन्न हो।कोई भी निम्न स्तर का व्यक्ति मीडिया ब्रीफिंग ना करें सतर्क रहें।
बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी व परीक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!