संवाददाता समाचार टाउन
हाइटलाइट
अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौत,मचा कोहरा।
दिल्ली रोड पर घर लौटते वक्त हुआ हादसा, पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया,घर का था कमाऊ।
कायमगंज बुधवार देर रात साइकिल सवार मजदूर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर कोहना निवासी 40 वर्षीय सुग्रीव बुधवार देर रात तंबाकू गोदाम से कार्य निपटाकर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग पर टेढ़िकोन के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी।

हादसे में गंभीर रूप से घायल सुग्रीव को एंबुलेंस कर्मियों ने सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देर रात पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। सुबह जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो बेटे का शव देख पिता दुलारे और मां चंपा देवी फफक पड़ी।

बताया गया कि सुग्रीव की पत्नी नन्ही देवी की मौत करीब एक वर्ष पहले ही हो चुकी थी। अब उसके पांच छोटे बच्चे 12 वर्षीय पिंकी, लुक्का, करीना, रीना और बादल हैं। सुग्रीव मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।

वह अपने घर का कमाऊ पूत था। मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

