संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज दीपावली त्योहार के उपलक्ष्य में साहसी बालिका टीम की बेटियों ने ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों और उनके बच्चों के साथ मिलकर त्योहार की खुशियां साझा कीं।

साहसी बेटियों की ओर से भट्टे पर मौजूद परिवारों को खील बताशे, मिठाई, मोमबत्ती, माचिस, टॉर्च और पटाखे वितरित किए गए। बच्चों ने उत्साहपूर्वक दीप जलाए और एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटीं। आतिशबाजी भी छुड़ाई।

टीम की अध्यक्ष ने बताया कि दीपावली का असली संदेश तभी पूरा होता है जब हम समाज के उन वर्गों तक भी रोशनी पहुंचाएं, जहां आज भी अंधेरा है।

इस अवसर पर इंस्पेक्टर लाइन आर्डर मोहम्मद कामिल, महिला दरोगा सुधा पाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक चंद्रेश, शीलू पठान, खुशबू मिश्रा, शिल्की मिश्रा, अंकुर मिश्रा, संजना, गरिमा, दिव्या, अंजू, सायना, चांदनी, किरण, कनक और शीतल आदि मौजूद रहे।

