फर्रुखाबाद के ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम में 36वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जिलाधिकारी श्री आशुतोष द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मिथलेश अग्रवाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेंद्र पाल सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, संयोजक अनिल सिंह, सहसंयोजक योगेश चंद तिवारी एवं सुमन त्रिपाठी तथा विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मशाल जलाकर व गुब्बारे उड़ा कर किया गया तथा सभी प्रतियोगियों ने परेड निकाली।

कार्यक्रम में सभी बच्चों को माननीय मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार मेंटल हेल्थ के लिए शिक्षा आवश्यक है उसी प्रकार फिजिकल हेल्थ के लिए खेलकूद अति आवश्यक है एवं विशिष्ट अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि आयोजक कमेटी के द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है

तथा बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम एवं परेड एवं डिसिप्लिन काफी अच्छा रहा और बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप सभी विजयी है यहां तक आना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

