संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज,फर्रुखाबाद:तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की मौजूदगी में किया गया। अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।

लखनपुर गांव के निवासी धर्मेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उसने धान की फसल बेचने के लिए आवेदन किया था, लेकिन लेखपाल सत्यापन के नाम पर तीन हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर डीएम ने तत्काल जांच के आदेश दिए।

वहीं, गढ़ी इज्जतखा के नकी मोहम्मद ने स्मार्ट मीटर हटाने की मांग की। उनका कहना था कि बिजली बिल वास्तविक खपत से अधिक आ रहा है। जरगरी गांव निवासी वीरपाल ने शिकायत की कि कुछ लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिस पर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए।

अहमदगंज की सूरजमुखी ने बताया कि उनके खाते से एक नामजद व्यक्ति ने 18 हजार रुपये निकाल लिए, जिसकी शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर एसपी ने मामले की जांच के निर्देश दिए। इसी तरह, इकलहरा निवासी अहमद नूर ने कहा कि उसकी पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा है, जिसकी पैमाइश कराकर जमीन मुक्त कराई जाए।
समाधान दिवस में बिजली विभाग के 14, पुलिस विभाग के 10, शिक्षा विभाग के 3, विकास विभाग के 8, राजस्व विभाग के 11, नगर पंचायत के 5 तथा अन्य विभागों से कुल 54 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर विधायक डॉ. सुरभि, सीडीओ, एसडीएम अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर सहित जिला व स्थानीय स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

