संवाददाता समाचार टाउन
फतेहगढ़ की पुलिस टीम ने लगभग 20 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 5 मोबाइल (4 एंड्रॉइड और 1 iPhone), ₹12,200 नगद, 5 एटीएम कार्ड और एक काली स्कार्पियो कार बरामद की है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई।
यह महत्वपूर्ण गिरफ्तारी श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर ज़ोन, श्री आलोक सिंह के निर्देशन और श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेंज, श्री हरीश चंदर के कुशल पर्यवेक्षण में की गई। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़, श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन एवं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद/अपराध श्री अजय वर्मा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

ठगी का तरीका और गिरफ्तारी
साइबर क्राइम टीम ने ‘प्रतिबिम्ब पोर्टल’ के तहत संदिग्ध मोबाइल और खाता संख्या की जांच की। इसी जांच के आधार पर, 01 काली स्कार्पियो कार में बैठे अभियुक्तों को पकड़ा गया और उनके कब्जे से ठगी से संबंधित सबूत बरामद किए गए।
पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि अभियुक्त “जस्ट डायल” ऐप पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी करते थे। वे लोगों को ट्रांसपोर्ट बुकिंग और ऑनलाइन सामान खरीदने का झांसा देकर उनसे एडवांस पेमेंट कराते थे और फिर उनका नंबर ब्लॉक कर देते थे।


