संवाददाता समाचार टाउन
अमृतपुर, फर्रुखाबाद दीपावली की पूजा का सामान लेने गए एक युवक पर गांव के दबंगों ने हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे उसके पिता को भी आरोपियों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पिता-पुत्र ने स्वयं थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर क्षेत्र की है। गांव समाई निवासी अमन पुत्र अरविंद सिंह पूजा का सामान लेने जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में गांव कोला सोता के दबंगों, जिनमें मुनेंद्र पुत्र जगपाल और अयम उर्फ राजा पुत्र मुनेंद्र (निवासी कोला सोता) शामिल थे, ने अमन की बाइक रोककर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
हमले के दौरान अमन ने फोन पर अपने पिता अरविंद सिंह को घटना की सूचना दी। बेटे पर हमले की खबर सुनकर पिता तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। दबंगों ने लाठी-डंडों से पिता-पुत्र दोनों को बुरी तरह पीटा, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद पिता-पुत्र अरविंद सिंह और अमन किसी तरह अमृतपुर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना विस्तार से बताई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में मेडिकल जांच के लिए भेजा।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


