संवाददाता समाचार टाउन
फ़र्रुखाबाद/कायमगंज:मंगलवार को एक अति-दुर्लभ प्रजाति के दो मुँह वाले साँप के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।यह अनोखी घटना कम्पिल के पास भोगपुर गांव में सामने आई,जहाँ एक किसान के खेत में यह सांप देखा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोगपुर गांव निवासी किसान सुरेंद्र शाक्य अपने खेत में काम कर रहे थे,जब उनकी नज़र इस असामान्य साँप पर पड़ी।इस दो मुँह वाले साँप को देखने की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई,और देखते ही देखते यह जीव पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

यह घटना कायमगंज क्षेत्र के अंतर्गत आती है।दो मुंहे साँप की खबर मिलते ही आस-पास के लोग बड़ी संख्या में खेत की ओर दौड़े,जिससे इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई और एक तरह का हड़कंप मच गया।
इस बीच,एक स्थानीय युवक ने साहस दिखाते हुए इस दुर्लभ जीव को सावधानी से पकड़ लिया।युवक और उसके दोस्तों ने इस अनोखे साँप के साथ तस्वीरें भी लीं,जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।हालांकि,कुछ समय बाद,युवक ने जिम्मेदारी दिखाते हुए साँप को किसी भी तरह का नुकसान पहुँचाए बिना वापस उसी स्थान पर सुरक्षित रूप से छोड़ दिया।

विशेषज्ञों के अनुसार,दो मुँह वाले साँप (जिसे पोलीसेफली कहा जाता है) अत्यंत दुर्लभ होते हैं और यह आनुवंशिक विसंगति के कारण होता है।ऐसे जीव प्रकृति में बेहद कम पाए जाते हैं,जो इस घटना को और भी असाधारण बना देती है।

