संवाददाता समाचार टाउन
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले एक गांव में शराब के नशे में धुत युवक ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी।जब महिला के पति ने विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट कर दी।इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस हो रहा है।
जानकारी के अनुसार महिला अपने घर के पास थी तभी गांव के ही रहने वाले युवक ने उसके साथ अभद्रता कर दी।महिला ने उसकी शिकायत अपने पति से की।जब पति वहां मौजूद युवक के पास पहुंचा तो युवक ने पति के ऊपर बोतल से हमला कर दिया है।

बोतल के हमले से सिर पर वार किया जिसके साथ साथ पेट में भी चोटे आई है,गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया।महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
क्राइम इंस्पेक्टर कामिल खान के अनुसार वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

