संवाददाता समाचार टाउन
फ़र्रुखाबाद के अमृतपुर में 24 अक्टूबर को टेंपो के पहिए से पैर कुचलने को लेकर विवाद हो गया। अमृतपुर बस अड्डे के पास ग्रामीण बैंक के निकट हुई इस घटना में तीन लोग घायल हुए। पुलिस ने टेंपो जब्त कर दो लोगों का चालान किया है।
पुलिस के अनुसार, अमृतपुर निवासी टेंपो चालक राम सिंह अपना टेंपो लेकर जा रहा था। इसी दौरान हरसिंहपुर निवासी राहुल पुत्र संत कुमार के पैर पर टेंपो का पहिया चढ़ गया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई।

राहुल ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसके पिता संत कुमार और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों के आने के बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई।
इस मारपीट में राहुल, उसके पिता संत कुमार और अमृतपुर निवासी आकाश घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
अमृतपुर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य ने बताया है कि दो लोगों का धारा 151 के तहत चालान किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

