संवाददाता समाचार टाउन
बाइक टक्कर से व्यापारी की मौत हो गई।बेटी की शादी से कुछ दिन पहले हुआ बड़ा हादसा परिवार में मचा कोहराम।
थाना कम्पिल क्षेत्र के सिवारा खास गांव में शनिवार को सुबह
सड़क हादसे में मौत हो गई।जानकारी अनुसार व्यापारी सुबह साइकिल से निकले थे तभी अचानक मोटर साईकिल सवार ने व्यापारी को टक्कर मार दी।
जिससे व्यापारी सुरेंद्र गुप्ता गंभीर हालत में घायल हो गए।टक्कर मारते ही मोटर साईकिल सवार घटना स्थल से मौके का फायदा उठा कर भाग गया।
घायल अवस्था में व्यापारी काफी देर तक वहां पड़े रहे।जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सुरेंद्र गुप्ता को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।प्राथमिक उपचार देने के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने हालात को गंभीर देखते हुए।राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया है।जहां अस्पताल में उनकी मौत हो गई।परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही उसे घर लेकर अटैना घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
इस अनहोनी दुखद घटना से परिवार में मातम सा छा गया।
मृतक व्यापारी सुरेंद्र गुप्ता की छोटी बेटी नीलू की शादी इसी वर्ष 2 नवंबर को होनी थी।पिता की मौत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।सुरेंद्र के परिवार में पत्नी व पांच बेटियां और एक बेटा है।

