संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज फर्रुखाबाद:गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की लखनऊ से आई टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कायमगंज का औचक निरीक्षण किया। टीम में डीएमएच दीपक और डीसीपीएम मंजरी गुप्ता शामिल थीं। दोनों अधिकारियों ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता, चिकित्सकीय सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकी से जांच की।

निरीक्षण के दौरान टीम सबसे पहले औषधि कक्ष पहुंची, जहां ड्यूटी पर मौजूद फार्मासिस्ट रोहित कुमार से दवाओं की उपलब्धता और वितरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली गई। अधिकारियों ने नेबुलाइज़र, SPO2 मशीन, एमरजेंसी वार्ड में बेडों की संख्या, लेबर रूम में लेबर टेबलों की स्थिति और वहां की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर दवा और इलाज की सुविधा मिलनी चाहिए।

इसके बाद टीम पैथोलॉजी विभाग पहुंची। वहां लैब टेक्नीशियन से विभिन्न जांचों की जानकारी ली गई। टीम ने पूछा कि प्रयोगशाला में रिटेल वार्मर, ESR, SPLC जैसी मशीनें कार्यशील स्थिति में हैं या नहीं। साथ ही यह भी जानकारी एकत्रित की गई कि अस्पताल में CBC, मलेरिया, टाइफाइड, HPLC, रैपिड फायर, यूरिन टेस्ट और इलेक्ट्रोलाइट्स जैसी जांचें नियमित रूप से की जा रही हैं या नहीं।

निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल रिकॉर्ड और रजिस्टरों की भी जांच की। उन्होंने दवाओं के स्टॉक रजिस्टर, मरीजों के इलाज से संबंधित विवरण और लैब रिपोर्ट्स की जांच कर संतोष जताया। वहीं कुछ कमियों पर सुधार के निर्देश भी दिए।

इस मौके पर अधीक्षक डॉ. शोभित कुमार सिंह, अभिषेक मिश्रा, मोहित गंगवार समेत अन्य कर्मचारी और चिकित्सक मौजूद रहे। टीम ने सभी कर्मचारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी से पालन करने और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

