Breaking
15 Jan 2026, Thu

संवाददाता समाचार टाउन

फर्रुखाबाद अमृतपुर आज ग्रामीण क्षेत्र में जन चौपाल का आयोजन किया गया।डीएम एसपी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया कुछ शिकायती पत्रों का निस्तारण नहीं हो सका उन शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने ग्राम पंचायत आसमपुर के मजरा मढैया तौफीक में जन चौपाल का किया गया आयोजन।जन चौपाल में अधिकारियों के द्वारा अवगत कराया गया।कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ बताया कि सरकार बेटियों की शादी के लिए अनुदान दे रही है जिसमें ₹60000 नगद साथ ही अन्य दहेज का सामान भी मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन के द्वारा दिया जा रहा है।

वहीं जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि जिन बच्चों के पिता की अचानक मृत्यु हो गई है।उनके घर पर कोई कमाने वाला नहीं है और उनके बच्चे पढ़ना चाहते हैं तो उनके लिए भी नई योजनाएं लागू हैं साथ ही खंड विकास अधिकारी के द्वारा बताया गया कि गांव में कई सड़क पक्की करवा दी गई हैं कार्य जारी है जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने समस्या बताते हुए कहा कि प्रतिवर्ष गांव में बाढ़ का पानी भर जाता है जिसके कारण आमजन जीवन अस्त व्यस्त होने से समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल,मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारीगढ़ मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!