संवाददाता समाचार टाउन
फर्रुखाबाद में सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक सड़क पर फिसल गई। इस दुर्घटना में युवक का सिर सड़क से टकरा गया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान कन्नौज जनपद के सराय प्रयाग गांव निवासी 40 वर्षीय मोहम्मद जमील के रूप में हुई। परिजनों को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमॉर्टम हाउस पर मौजूद मृतक के बुआ के बेटे सिराज ने बताया।कि रविवार रात मोहम्मद जमील के चाचा सादिक मंसूरी का निधन हो गया था।जमील अपने चाचा के निधन की खबर पर मऊ दरवाजा के एक गांव स्थित बहादुरगंज में शामिल होने के लिए आ रहा था।
तभी वहां मौजूद परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र स्थित सराय प्रयाग गांव से फर्रुखाबाद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के बहादुरगंज आ रहा था।

