Breaking
14 Jan 2026, Wed

डीएम ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिए सख्त निर्देश,11 ब्लैक स्पॉटों की जांच करेगी समिति।

संवाददाता समाचार टाउन

 

फर्रुखाबाद में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों की जांच करेगी समिति जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिए सख्त निर्देश सितंबर तक 29 सड़क दुर्घटनाए जिसमें 16 की मौत 

 

फर्रुखाबाद जिला जहां एक तरफ सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में मौतों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
वही एक तरफ जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए है।इसके तहत जिले के 11 चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर किए गए सुधार कार्यों की जांच के लिए 5 सदस्यों की एक टीम का गठन किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सितंबर तक इन ब्लैक स्पॉटों पर वर्ष 2025 में 29 सड़क दुर्घटनाए हुई है।जिनमें 16 लोगों की मृत्यु हो गई है और 25 व्यक्ति घायल हुए है।

जिला फर्रुखाबाद में चिन्हित 11 ब्लैक स्पॉटों जमापुर मोड,चाचूपुर मोड, जैतपुर, निबिया चौराहा,सकबई,रोहिला चौराहा,मसेनी चौराहा, ब्राहम हत्त चौराहा,महरुपुर सहजू मोड, जसमई चौराहा और दमदमा मोड कायमगंज शामिल है।

इस समिति में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी फर्रुखाबाद, क्षेत्राधिकारी यातायात फर्रुखाबाद, अधिशासी अभियंता (प्रांतीय एवं निर्माण खण्ड)लोक निर्माण विभाग और साइट इंजीनियर NHAI फर्रुखाबाद शामिल रहे।यह समिति सभी 11 ब्लैक स्पॉटों पर किए गए अल्पकालिक व दीर्घकालिक सुधार कार्यों की जांच करेगी।
रिपोर्ट में दुर्घटनाओं की रोक थाम व सुधार कार्यों की जांच के साथ साथ भविष्य में किए जाने वाले आवश्यक सुधार कार्यों के लिए सुझाव भी शामिल होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!