संवाददाता समाचार टाउन
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले एक गांव निवासी युवक ने रिश्ते को तार तार कर दिया एक पीड़िता के चचेरे भाई ने ही 09 वर्षीय मासूम बालिका को अपनी हवस का शिकार बना लिया।जिससे पीड़ित नाबालिक बेटी की हाल नाजुक हो गई।हालत में सुधार न होने के चलते लगातार रक्तस्राव होने के बाद परिजन आनन फानन में कायमगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

हालत में सुधार न होने के चलते महिला डॉक्टर ने प्रथमिक उपचार देने के बाद बच्ची को राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया।वहां से भी डॉक्टर ने मासूम को कानपुर स्थित हैलट के लिए रेफर कर दिया।वही इस घटना की भनक लगते ही आस पास क्षेत्र में खबर आग की तरह फैल गई।

वही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।तत्काल सूचना मिलते हो जिला अस्पताल पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मौके पर पहुंच कर मासूम बच्ची से हाल चाल जाना और परिजनों से भी घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।वही क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी और कोतवाली प्रभारी मो०कामिल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और वहां जांच की और आरोपियों की तलाश हेतु सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी।

पीड़ित बच्ची के ताऊ की तहरीर पर पुलिस से गांव के ही कक्षा 10 के छात्र रिनेश 18 वर्ष युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था।आज सुबह 10:30 पर मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने घेराबंदी कर गांव महादेवपुर पाचरौली मोड पर दबोच लिया।पुलिस ने आरोपी युवक का मेडिकल करा कर जेल भेज दिया।

