संवाददाता समाचार टाउन
फर्रुखाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति की जिला शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।व्यक्ति की लगातार हालत गंभीर बनी रही।अचानक इलाज में सुधार न होने के चलते व्यक्ति की मौत हो गई।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की जलालाबाद में स्थित एक गांव की बताई जा रही है।यहाँ दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने टक्कर हो गई थी।इस हादसे में फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदपुर निवासी कुंदन सिंह कुशवाहा पुत्र अंगद गंभीर रूप से घायल हो गए थे।कुंदन सिंह अपनी रिश्तेदारी में खंडहर क्षेत्र आए थे और वापस घर लौट रहे थे।
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कुंदन सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में भर्ती कराया।डॉक्टर ने हालात को गंभीर देखते हुए।मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया।मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रविवार सुबह करीब 7 बजे कुंदन सिंह की मौत हो गई।
मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर ने जलालाबाद पुलिस को मेमो भेजा।उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना की रात कुंदन सिंह की पहचान नहीं हो पाई थी और उन्हें अज्ञात के रूप में भर्ती कराया गया था।बाद में परिजनों ने पहुंचकर शव की पहचान की।

