संवाददाता समाचार टाउन
कंपिल तराई क्षेत्र में बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुई रायपुर–चिन्हाटपुर मार्ग की मरम्मत का काम तेज कर दिया गया है। सड़क कट जाने के कारण कंपिल–बदायूं मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था। स्थिति यह हो गई थी कि ट्रैक्टर और अन्य चौपहिया वाहन खेतों के रास्ते से होकर गुजरने को मजबूर थे।

इससे तराई क्षेत्र के कई गांवों के गन्ना किसानों ने बदायूं की ओर गन्ना भेजने की तैयारी शुरू कर दी थी। इसकी जानकारी मिलते ही दि किसान सहकारी चीनी मिल के जीएम शादाब असलम ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की। उनकी अपील पर जिलाधिकारी ने तुरंत पीडब्ल्यूडी को समस्या समाधान के निर्देश दिए।

पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर एसडीएम कायमगंज से अनुमति लेकर कटी सड़क पर मिट्टी भराई का कार्य कराया जा रहा है, ताकि गन्ने की नियमित सप्लाई मिल को सुचारु रूप से मिलती रहे। स्थानीय किसानों का कहना है कि सड़क जल्द दुरुस्त हो जाए तो आवागमन भी सामान्य हो जाएगा और गन्ना परिवहन में होने वाली दिक्कतें समाप्त होंगी

