संवाददाता समाचार टाउन
मिल प्रशासन ने प्रेशर उठान के बाद शुरू कराया पेराई कार्य, मिल कर्मी हुए खुश
कायमगंज फर्रुखाबाद:दि किसान सहकारी चीनी मिल में रविवार को पेराई सत्र शुरू हुआ था। तब से मिल परिसर में गन्ने की आवक लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते चेन कटर के पास गन्ने का भारी जमाव दिखाई दिया। वहीं मिल गेट के बाहर भी बड़ी संख्या में गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियां कतारबद्ध खड़ी हैं।

किसानों की बढ़ती आवक को देखते हुए मिल प्रशासन की ओर से बुधवार सुबह मिल कर्मचारियों ने प्रेशर उठान की प्रक्रिया पूरी की, जिसके बाद लगभग 11 बजे से गन्ना पेराई का कार्य शुरू हो गया। मिल प्रबंधन का कहना है कि सुचारू संचालन बनाए रखने के लिए निरंतर गन्ने की आपूर्ति आवश्यक है। हालांकि आवक अच्छी है, फिर भी पेराई की निरंतरता के लिए पर्याप्त मात्रा में गन्ना मिल तक पहुंचना जरूरी है।

सीसीओ प्रदीप यादव ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन किसानों की पर्चियां जारी कर दी गई हैं, वे निर्धारित समय पर गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय से आपूर्ति होने पर न सिर्फ पेराई सुचारू रूप से चल सकेगी, बल्कि किसानों को भुगतान और पर्ची प्रबंधन में भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

