संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज फर्रुखाबाद:132 केवी लुधईया लाइन से निकलने वाली 33 केवी लाइन के दो पोल टूट जाने के कारण विभाग की ओर से उनकी मरम्मत का कार्य गुरुवार को प्रस्तावित किया गया है। इसी वजह से कायमगंज के 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों की सप्लाई बंद रखी जाएगी।

बिजली विभाग के अनुसार 20 नवंबर गुरुवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। निर्धारित समय में तकनीकी टीम पोलों की मरम्मत व लाइन दुरुस्ती का कार्य करेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित अवधि में संभावित असुविधा को देखते हुए आवश्यक घरेलू व व्यावसायिक कार्य पहले ही निपटा लें। अधिकारियों ने बताया कि कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति यथाशीघ्र बहाल कर दी जाएगी।
अवर अभियंता मोहम्मद जावेद ने बताया कि उपभोक्ताओं के सहयोग से ही लाइन दुरुस्ती का कार्य समय पर पूरा किया जा सकेगा। विभाग ने बाधित आपूर्ति से होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

