संवाददाता समाचार टाउन
फ़र्रुखाबाद में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सहायक आयुक्त (राज्य कर) अमित त्यागी के सचल दल फतेहगढ़ ने स्लीपर बसों में बिना प्रपत्र माल ढुलाई की शिकायत पर यह कार्रवाई की।

फ़र्रुखाबाद में बढ़ी संख्या में स्लीपर बसों का संचालन होता है। बिना प्रपत्र इससे माल ढुलाई भी होती है। बीते दोनों चेकिंग के दौरान माल पकड़ा भी गया था। वहीं

शनिवार को डीएम के निर्देशन में चेकिंग अभियान चला।
चेकिंग के दौरान, किसी भी स्लीपर बस में बिना प्रपत्र के माल ढोते हुए नहीं पाया गया। हालांकि, अभियान में 3 ट्रकों का ओवर-हाइट माल लदे होने के आरोप में चालान किया गया। इसके अतिरिक्त, 2 ओवरलोड ट्रकों को भी जब्त (सीज) किया गया। परिवहन विभाग ने इस कार्रवाई में कुल 11 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.27 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

