संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज/फर्रुखाबाद:संवाददाता नए मतदाताओं के पंजीकरण को लेकर प्रशासन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के संग बैठक की।
गुरुवार को तहसील परिसर स्थित उपजिलाधिकारी कक्ष में एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2026 से 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से न छूटे।
एसडीएम ने दल प्रतिनिधियों से अपील की कि जिन मतदाताओं की मैपिंग अब तक नहीं हो पाई है, वे अपने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से इसे शीघ्र पूरा करा लें। साथ ही यदि मतदाता सूची में कहीं डुप्लीकेट या समान प्रविष्टियां दर्ज हैं तो उन्हें भी समय रहते दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश कोई मतदाता सूची से छूट गया है तो उसकी पहचान कर आवश्यक प्रक्रिया के तहत नाम दर्ज कराया जाए।
बैठक में तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर ने भी मतदाता सूची के शुद्धीकरण और नए मतदाताओं को जोड़ने के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की और सहयोग का आग्रह किया। बैठक में समाजवादी पार्टी से शाहब खान, कांग्रेस से अनवर सादाब, बहुजन समाज पार्टी से धर्मेंद्र राणा सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

