संवाददाता समाचार टाउन
कंपिल/फर्रुखाबाद:सिवारा मार्ग पर गुरुवार सुबह नीलगाय को बचाने के प्रयास में रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि बस में केवल एक ही यात्री सवार था, जिसे मामूली चोटें आईं। चालक और परिचालक बाल बाल बच गए।
यह हादसा कंपिल थाना क्षेत्र में सिवारा रोड पर अकबरपुर गांव की पुलिया के पास हुआ। नील गाय को बचाने में कौशांबी डिपो की बस सुबह के समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे में घायल यात्री सरोज कुमार निवासी गोपालपुर, जिला सीतापुर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
बस चालक मनोज ने बताया कि वह रात में कौशांबी से चला था। सुबह अकबरपुर पुलिया के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई। उसे बचाने के प्रयास में बस से नियंत्रण हट गया और वाहन पलट गया। वहीं, परिचालक राकेश ने बताया कि बस में केवल एक ही सवारी थी, जो सुरक्षित है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

