संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज/फर्रुखाबाद:
नगर के मोहल्ला पाठक नई कॉलोनी में सोमवार को एक निर्माणाधीन मकान पर काम के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मिस्त्री और एक किशोर मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में बिजली आपूर्ति बंद कराकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला पाठक नई कॉलोनी निवासी सुनील वर्मा के मकान का निर्माण कार्य शानू ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। सोमवार को मजदूर और मिस्त्री छत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में अताईपुर टिलिया निवासी करन पाल का 14 वर्षीय पुत्र शिवा और लालबाग निवासी 50 वर्षीय मिस्त्री गुड्डू आ गए। करंट लगते ही दोनों बुरी तरह झुलस कर गिर पड़े।

हादसा होते ही निर्माण स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल बिजली घर फोन कर आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

विभाग को दी गई सूचना:
हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन मकान के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन हमेशा खतरे का सबब बनी रहती है। मामले की जानकारी संबंधित बिजली विभाग को दे दी गई है।

