सीपी विघा निकेतन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रघानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जंयती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।
नगर के सीपी विघा निकेतन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रघानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान विघायल की निदेशिका डॉ. मिथलेश अग्रवाल ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की चित्र पर पुष्प अर्पित कर ध्वाजरोहण किया। इस दौरान बच्चों ने महात्मा गांघी व लालबहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। डॉ मिथलेश अग्रवाल ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज विचार मंथन का दिन है हमारी ये महान विभूतियां हमें जीवन जीने का व उसकी सार्चकता सिद्ध करने का मार्ग प्रशस्त कर गए। हमें उनका अनुशरण कर अपने राष्ट्र को विश्व पटल पर अग्रणी बनाने में यतोचित योगदान करना है। शास्त्री जी देखने में जितने सौम्य थे कार्यक्षेत्र में उतने ही दृढ़ निश्चयी थे। वे एक अभूतपूर्व व गौरवान्वित करने वाले प्रधानमंत्री थे। इस दौरान छात्र व छात्राओं को आस पास साफ सफाई को विशेष ध्यान देनें को कहा। इस दौरान प्रधानाचार्य आरके बाजपेई, उप प्रधानाचार्य मनोज तिवारी, मनोज श्रीवास्तव व स्नेह कांत बाजपेई आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।