संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज/फर्रुखाबाद आज कायमगंज अचरा मार्ग स्थित गांव लुधईया के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बुजुर्ग व युवक को टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे को देख आस पास राहगीरों व ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया।जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विपिन ने बाइक सवारों को मृत घोषित कर दिया।

बाइक सवारों की मौत की सूचना परिजनों को दी गई मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही मौके पर एसआई जगदीप वर्मा जा पहुंचे और जांच पड़ताल की। आपको बता दें कि हादसे में मृतक बुजुर्ग की पहचान थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव विछौली निवासी 70 वर्षीय कमलेश कुमार मिश्रा के रूप में हुई जबकि मृतक युवक की पहचान कमलेश के 35 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार के रूप में हुई। पिता पुत्र की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक के भाई नितिन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिता कमलेश व भाई आलोक कायमगंज कोल्ड से आलू लेने के लिए आ रहे थे।तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।हादसे में दोनों की मौत हो गई।

भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शिक्षा विभाग से लिपिक के पद से रिटायर है।पिता की मौत की सूचना पर मां राम राधा मिश्रा का रो-रोकर बुरा हाल है।वही भाई की मौत की सूचना पर भाभी अनुपम मिश्रा का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं उन्होंने बताया कि भाई के दो पुत्री व एक पुत्र है।
जिनमें 12 वर्षीय शौर्य व शौर्यांशी जो की जुड़वा है व 9 वर्षीय दिव्यांशी हैं।पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।

