संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज फर्रुखाबाद:सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर बुधवार को नगर में भव्य युनिटी मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च रेलवे रोड स्थित एसएनएम ग्राउंड से प्रारंभ हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और आसपास के क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लिए प्रतिभागियों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के जोरदार नारे लगाए, जिससे पूरा नगर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा।

यात्रा एसएनएम ग्राउंड से होते हुए ट्रांसपोर्ट चौराहा, पृथ्वीदरवाजा, भूसा मंडी चौराहा, पटवनगली, चिलाका, पुलगालिब तिराहा, तहसील रोड, बजरिया, श्यामागेट और मुख्य चौराहा पार कर लालकुआ रोड स्थित सभा स्थल तक पहुंची। यात्रा मार्ग पर लोगों ने प्रतिभागियों का स्वागत भी किया। सभा स्थल पहुंचने से पूर्व प्रतिभागियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। जनसभा में वक्ताओं ने लौह पुरुष पटेल की दूरदृष्टि, संगठन क्षमता और देश की एकता-अखंडता में उनके योगदान को याद किया।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की सोच और संकल्प भारत को एक सूत्र में पिरोने की प्रेरणा देते हैं। वक्ताओं ने सभी से एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सशक्त बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में राज्य मद्य निषेध परिषद के उपाध्यक्ष बृजेश शुक्ला, सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, विधायक डॉ. सुरभि, पूर्व चेयरमैन डॉ. मिथलेश अग्रवाल, एमएम ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे, नगर पालिका चेयरमैन डॉ. शरद गंगवार, शमशाबाद के पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, वीरेंद्र कठेरिया, डॉक्टर विकास शर्मा, रश्मि दुबे, अवनीश चतुर्वेदी, अमरदीप दीक्षित, अरुण दुबे, देवेंद्र दुबे, महेंद्र राजपूत, कल्लू चक, राघव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

