संवाददाता समाचार टाउन
नगर कायमगंज के मोहल्ला बजरिया में आज उस समय हड़कंप मच गया,जब मोहल्ले के निवासी नितिन जैन ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो घर में चीख-पुकार मच गई।परिजनो ने नितिन को फंदे से उतारकर आनन फानन में नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लेकर पहुंचे।जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने देखने के बाद नितिन जैन को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जांच पड़ताल की।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।परिवार के लोग नितिन को खो देने को लेकर सदमे में हैं और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।

मृतक नितिन जैन के परिवार में दो बेटे,एक बेटी और एक भाई हैं।नितिन के अचानक इस तरह से मौत को लेकर मोहल्ले में शोक का माहौल है।स्थानीय लोगों ने बताया कि वह मिलनसार स्वभाव के थे और सभी से अच्छे संबंध रखते थे।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर एक पहलू पर गहनता से जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।कि नितिन ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

