संवाददाता समाचार टाउन
सड़क दुर्घटना से एक और मां के लाल की जान चली गई लगातार एक न एक दिन जिले में कोई न कोई सड़क दुर्घटना का शिकार होता रहता है।
ताज़ा मामला थाना शमशाबाद क्षेत्र के चिलसरा का है।जहां पिकअप और बाइक की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होंने ने जाम लगा दिया।मृतक युवक की पहचान शमशाबाद क्षेत्र के चिलसरा गांव निवासी संजीत पुत्र राम कुमार पाल उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई।संजीत फर्रुखाबाद स्थित बस स्टेंड पर अपने रिश्तेदार को लेने जा रहा था। फर्रुखाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने दुवरी मोड के सामने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक मौके का फायदा उठा कर वहां से पिकअप को छोड़ कर भाग गया।

घटना को सूचना मिलते हो परिजन व ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर जा पहुंचे।उन्होंने ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया।थाना शमशाबाद पुलिस के साथ साथ क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी व कायमगंज प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

मृतक संजीत अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था।उसकी मां गायत्री छोटे भाई प्रदीप, टिंकल,रंजीत पत्नी नीतू व दो बच्चे है जिनका रो रो का बुरा हाल था।परिजन उपजिलाधिकारी कायमगंज को मौके पर बुलाने और परिवार को आर्थिक मदद देने की जिद पर अड़े थे।

उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच पर परिवार को पारिवारिक लाभ योजना का अश्वासन दिया।जिसके बाद जाम खुलवाया जा सका और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

