संवाददाता समाचार टाउन
फ़र्रुख़ाबाद: थाना कादरीगेट क्षेत्र में युवक को उस समय गोली लग गई जब वह खेत में आलू की गड़ाई कर रहा था तभी अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। युवक को घायल अवस्था में राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद में भर्ती कराया गया है।डॉक्टरों ने एक्सरे करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने पाने की बात कही है।

घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है।सोता बहादुरपुर निवासी 35 वर्षीय तेजराम राजपूत अपने पिता लालाराम राजपूत, बहनों नन्हीं देवी और पूनम, तथा भाई राहुल के साथ गंगा की कटरी में स्थित अपने खेत में ट्रैक्टर मशीन से आलू की गड़ाई करवा रहे थे।तेजराम अपनी बहन नन्हीं के साथ मशीन पर बैठे थे,तभी अचानक उनके कंधे में गोली लग गई, जिससे वे दर्द से चीख पड़े।
गोली लगने के बाद ट्रैक्टर चालक ने तुरंत मशीन रोक दी। इस दौरान तेजराम खून से लथपथ हो चुके थे। घटना के समय उनका भाई राहुल घर पर आलू लेने गया हुआ था। सूचना मिलते ही राहुल मौके पर पहुंचा और तुरंत तेजराम को लोहिया अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
परिवार को यह समझ नहीं आ रहा कि गोली कहां से और कैसे लगी।डॉक्टरों ने एक्सरे कराने की सलाह दी है, जिसके बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा।

