संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज/फर्रुखाबाद:एसएनएम इंटर कालेज ग्राउंड पर चल रहे ज्ञान क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच आरआरसी बरेली और सहारा अलीगढ़ के बीच खेला गया। अलीगढ़ के कप्तान अनुभव सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अलीगढ़ के सलामी बल्लेबाज अंकुर चौधरी ने 10 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 116 रन की शतकीय पारी से अलीगढ़ की टीम ने 221 रन का विशाल लक्ष्य बरेली को दिया।

लंच के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरेली की टीम का प्रदर्शन काफी निराशा जनक रहा। उसके सात खिलाड़ी दहाई का अंक भी पार न कर सके। बरेली के कप्तान माजिद हसन ने संघर्ष करते हुए 58, शिव राठी ने 32 और विजय संत के 37 रन की बदौलत पूरी टीम 166 के स्कोर पर सिमट गई। अलीगढ़ ने 55 रन की आसान जीत हासिल की।
आज के मैच में मैन ऑफ द मैच अंकुर चौधरी और फाइटर ऑफ द मैच माजिद हसन को तम्बाकू व्यवसाई वीरेंद्र राठौर ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैच में अंपायरिंग सौरभ जायसवाल, हिमांशू यादव, रेफरी मनोज तिवारी, कॉमेंट्री गोविंद कौशल, परवेज खां, अनिल वर्मा और स्कोरिंग राजेश सिंह ने की। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में प्रमुख रूप से डा महेंद्र सिंह चौहान, दीपक अग्निहोत्री, आमोद शर्मा, अशोक वर्मा, पप्पू मिश्रा आदि मौजूद रहे।

