Breaking
15 Jan 2026, Thu

आधार कार्ड के साथ जन्म तिथि से संबंधित वैध दस्तावेज अनिवार्य रूप से लें।

संवाददाता समाचार टाउन

एसडीएम ने बूथों पर परखा काम, नए वोटर बनाने पर जोर, बीएलओ ने आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया

 

कायमगंज/फर्रुखाबाद:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर रविवार को तहसील क्षेत्र के विभिन्न मतदेय स्थलों पर एसडीएम ने बूथों का औचक निरीक्षण कर बीएलओ को निर्देश दिए कि नए मतदाताओं के पंजीकरण में कोई लापरवाही न बरती जाए।

अभियान के तहत सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों ने आलेख्य मतदाता सूची को उपस्थित नागरिकों के बीच पढ़कर सुनाया। इसका मुख्य उद्देश्य सूची में शामिल नामों की पुष्टि करना और अपात्रों की पहचान करना था। मौके पर ही फॉर्म 6 नया नाम जोड़ने), फॉर्म 7 नाम हटाने और फॉर्म 8 संशोधन भरवाए गए। उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह और तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर ने तहसील के सामने स्थित परिषदीय विद्यालय के बूथ संख्या 171, 172 और 173 का निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारियों का काफिला नगर पालिका, ब्लॉक कार्यालय और सुंदर नारायण मुश्रान इंटर कॉलेज स्थित बूथों पर पहुँचा।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बीएलओ को सख्त हिदायत दी कि फॉर्म 6 भरते समय आधार कार्ड के साथ-साथ जन्म तिथि से संबंधित वैध दस्तावेज अनिवार्य रूप से लें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम प्राथमिकता पर जोड़ा जाए। साथ ही, फॉर्म 8 के माध्यम से त्रुटिपूर्ण नामों और पतों को तत्काल सही करने के निर्देश दिए। पूरे दिन चले इस अभियान की समीक्षा सभी ईआरओ, एईआरओ और बीएलओ सुपरवाइजरों द्वारा की गई। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!