संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज/फर्रुखाबाद:शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। इससे पहले एनसीसी कैडेट्स की परेड के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद वंदना गीत में छात्राओं ने गणेश स्तुति प्रस्तुत की। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लीडरशिप गीत पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने वीर रस राणा की हुंकार, जंक फूड पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम तथा एनसीसी की देशभक्ति कार्यक्रम ने समां बांध दी।

चाणक्य नाटक के मंचन ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। वहीं स्टेट डांस के माध्यम से विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर एनसीसी अवार्ड, गृह परीक्षा के लिए स्व. श्रीमती शकुन्तला देवी स्कॉलरशिप, कक्षा 10, 12, स्नातक व परास्नातक की टॉपर छात्राओं को एकेडमिक अवार्ड तथा ग्लोरी ऑफ द एसडीएसएस पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।छात्राओं की लगन और परिश्रम की प्रशंसा करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर प्रबंधक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल एवं प्रबंधक मोनिका अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में सीपी स्कूल के प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल,महाविद्यालय की प्राचार्या वेणू सिंह, अंग्रेजी माध्यम जूनियर विंग की प्रधानाचार्या नाहिद जाफरी सहित सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं प्रबंधतंत्र के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरभि श्रीवास्तव एवं कु. कनक ने किया।

