Breaking
14 Jan 2026, Wed

मॉडलिंग की दुनिया में अताईपुर के लाल का जलवा, नेशनल टीवी शो के बने फाइनलिस्ट।

संवाददाता समाचार टाउन

कायमगंज स्टेशन पर स्वागत में उमड़ा हुजूम, वेब सीरीज में काम करने का मिलेगा मौका

 

कायमगंज/फर्रुखाबाद:तहसील क्षेत्र के गांव अताईपुर के रहने वाले युवा ओम सक्सेना ने मॉडलिंग की दुनिया में बड़ी उपलब्धि हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। ओम का चयन देश के बड़े रियलिटी शो मिस्टर एंड मिस इंडिया बेस्ट सुपरमॉडल सीजन-4 में बतौर फाइनलिस्ट हुआ है। रविवार को जब वह ट्रेन से अपने गृहक्षेत्र कायमगंज पहुंचे, तो उनके स्वागत के लिए प्रशंसकों और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

ओम सक्सेना ने बताया कि उन्हें बचपन से ही ग्लैमर जगत का शौक था। अपने सपनों को पंख लगाने के लिए उन्होंने कानपुर से मॉडलिंग का विशेष कोर्स किया। कड़ी मेहनत तब रंग लाई जब उत्तराखंड में आयोजित नेशनल टीवी शो में हजारों प्रतिभागियों के बीच उन्होंने फाइनल में जगह बनाई। उनकी इस सफलता पर आयोजकों ने उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से नवाजा है।

बातचीत के दौरान ओम ने बताया कि इस मंच के माध्यम से अब उन्हें आगामी वेब सीरीज और बड़े मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में काम करने का अवसर मिलेगा। उनका लक्ष्य अब अभिनय और फैशन की दुनिया में नए कीर्तिमान स्थापित करना है।

 

ओम की सफलता की खबर से अताईपुर और आसपास के गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्टेशन पर जोरदार स्वागत के बाद उन्हें जुलूस के रूप में गांव ले जाया गया। उनके बाबा पूरन लाल सक्सेना, पिता अतुल सक्सेना, अनुज सक्सेना, चाचा अनूप कुमार, विपिन और बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष राघव चंद शुक्ला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ओम ने साबित कर दिया है कि लगन हो तो गांव की प्रतिभा भी राष्ट्रीय पटल पर चमक सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!