संवाददाता समाचार टाउन
थाना कादरीगेट क्षेत्र में शनिवार देर रात्रि एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई।इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक युवक की पहचान नुनहाई निवासी संभव मिश्रा व फतेहगढ़ पुलिस लाइन निवासी प्रवीन यादव के रूप में हुई है।संभव मिश्रा कानपुर के PSIT कॉलेज में बीटेक का छात्र था।वह अपने दोस्त निश्चय अग्निहोत्री के साथ फतेहगढ़ में एक शादी समारोह से लौट रहा था।

प्रवीन यादव डोमिनोज फूड डिलेवरी बॉय के रूप में काम करता था।दोनों युवकों की मोटर साइकिलें आपस में टकरा गई।लोगों की माने तो टक्कर कितनी ज़ोरदार थी कि एक युवक सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया।सूचना पर मौके पर पहुंचे फूड डिलेवरी बॉय के साथियों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी।

जिसके बाद परिजन भी घटना स्थल पर जा पहुंचे।संभव मिश्रा को आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।बाद में मृतक को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद लाया गया।वही दूसरे युवक प्रवीन यादव ने भी दम तोड दिया।वही घायल तीसरे युवक निश्चय अग्निहोत्री को कानपुर रेफर कर दिया।

दोनों बाईकों की भिड़ंत की वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।वीडियो के अनुसार फूड डिलेवरी बॉय की तेज रफ्तार बाइक की वजह से ये बड़ा हादसा हो गया।प्रवीन यादव की शादी जो चुकी है और इनकी पत्नी की कुछ ही दिनों में डिलेवरी होने वाली है।मृतक संभव मिश्रा के पिता राजन मिश्रा जिला सूचना विभाग में कार्यरत है।दोनों युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का जिला अस्पताल में जमावड़ा लग गया।पुलिस ने दोनों युवकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

