Bareilly (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद बरेली से है जहां फर्जी दस्तावेज लगाकर 9 साल तक शिक्षक के पद पर नौकरी करने वाली पाकिस्तान महिला से अब विभाग लगभग 47 लाख रुपए की रिकवरी करेगा। आपको बता दें कि यह रकम वेतन और बोनस के रूप में सरकार के द्वारा शिक्षिका को दी गई थी।
हाइलाइट्स-
-पाकिस्तानी महिला से 47 लाख की रिकवरी करेगा विभाग
-फर्जी दस्तावेज लगाकर कर रही थी शिक्षक की नौकरी
-जांच के दौरान हुआ था महिला के पाकिस्तानी होने का खुलासा
-बरेली के प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में तैनात थी महिला
क्या है पूरा मामला
बरेली के प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में तैनात शिक्षिका शुमायला खान की निवास प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत की गई थी। शिकायत के दौरान जांच की गई जांच में एसडीएम सदर रामपुर की जांच में साफ हुआ कि शुमायला खान का निवास प्रमाण पत्र त्रुटि से बना है। उसे बनवाने में जानकारी छुपाई गई थी। जिसके बाद शुमायला खान को अक्टूबर 2024 में निलंबित कर दिया गया था। अब शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी गई है।
विभाग करेगा रिकवरी
आपको बता दे की शुमायला खान से की जाने वाली वसूली की रकम में वेतन भत्ते समेत वर्ष 2016-17 और 2020-21 में मिले बोनस की रकम को शामिल किया गया है। वित्त एवं लेखा अधिकारी नीरज पाठक ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट का सत्यापन कर जल्द वसूली की प्रक्रिया की जाएगी। विभाग महिला से 40 लाख 88 हजार 352 रुपए की वसूली करेगा।